लुधियाना वासियों को मिली राहत, दूर हुई ये बड़ी परेशानी
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:57 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लुधियाना के साउथ सिटी सिधवां कैनाल रोड पर लंबे समय से चल रही ट्रैफिक समस्या से अब लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पंजाब के पावर, इंडस्ट्री और कॉमर्स, निवेश संवर्धन और एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने रविवार को सिद्धवान कैनाल पर बने चार पुलों में से पहले पुल का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस पुल का निर्माण लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से किया है। यह पुल F2 रेसवे और बरेवाल पुल के लगभग 300 मीटर दूरी पर कैनाल के किनारे बनाया गया है। इससे इस व्यस्त मार्ग पर यात्रा करने वाले हजारों लोगों के लिए यातायात सुगम होगा।
मंत्री संजीव अरोड़ा ने उद्घाटन के दौरान कहा, 'पहला पुल अब जनता के लिए खुल गया है, जबकि दूसरा अगले दस दिनों में और शेष दो पुल अगले दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इन चार पुलों के पूरा होने से विशेष रूप से साउथ सिटी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम में काफी कमी आएगी।' उन्होंने बताया कि मौजूदा पुल बढ़ती ट्रैफिक की जरूरतों को संभालने में असमर्थ थे।
अरोड़ा ने निर्माण गुणवत्ता की तारीफ करते हुए कहा कि 2022 में राज्यसभा सांसद बनने के बाद उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और वरिष्ठ अधिकारियों से कई बैठकें की हैं। मेयर इंदरजीत कौर ने कहा, 'सिर्फ संजीव अरोड़ा की सामाजिक सेवा की लगन के कारण ये चार पुल बन पाए हैं। इससे इलाके के लोगों को ट्रैफिक में राहत मिलेगी।' राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने कहा कि पुल खुलने से 'क्षेत्र के निवासियों के लिए ट्रैफिक बाधा दूर हो जाएगी।'
शिंगोरा की मृदुला जैन ने कहा, 'मैं और अन्य लोगों ने लगभग दस साल पहले ‘लेट्स क्लीन लुधियाना फाउंटेन’ अभियान शुरू किया था। मैं कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद करती हूँ कि उन्होंने ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान दिया।' डीसीपी रुपिंदर सिंह ने मंत्री को नए पुल से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही में होने वाले सुधार की जानकारी दी।
समारोह में डीसी हिमांशु जैन, पीडी NHAI प्रियांका मीना, पार्षद कपिल कुमार सोनू और AAP नेता बिट्टू भुल्लर, सतविंदर सिंह जवड्डी और नवदीप नवि भी मौजूद रहे। अरोड़ा ने कहा, 'मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में लुधियाना में विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here