लुधियाना में वकील से मारपीट, पगड़ी तक उतारी गई! बार एसोसिएशन में रोष
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:03 PM (IST)

लुधियाना ( गणेश) : शहर के डिवीज़न नंबर 8 इलाके में एडवोकेट प्रितपाल सिंह के साथ एक शख्स ने हाथापाई की और उनकी पगड़ी तक उतार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब आरोपी व्यक्ति ने गाड़ी गलत दिशा से चला कर वकील के रास्ते में आ गया।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी हिमांशु वालिया और जॉइंट सेक्रेटरी रचिन सोनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “वकीलों से ऐसी बेतमीजी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा”। साथ ही उन्होंने कहा कि वकीलों की गरिमा और कानून के प्रति सम्मान को किसी भी हालत में ठेस नहीं पहुँचने दी जाएगी।
घटना के बाद वकील साहब ने मेडिकल परीक्षण कराया और चोटों की पुष्टि की। डिवीज़न नंबर 8 थाना में कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी की पहचान कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। बार पदाधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से कहा कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। वकील समुदाय इस घटना से बेहद आहत और गुस्से में है। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं है और वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।