पंजाब में 2 दिन वकीलों का NO WORK DAY, जानें कब और क्यों
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:43 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): जिला बार एसोसिएशन जालंधर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 3 और 4 अक्टूबर को पूरा वकील समाज NO WORK DAY मनाएगा। इस दौरान अदालतों में कोई भी काम नहीं होगा और केसों की सुनवाई पूरी तरह प्रभावित रहेगी। यह फैसला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में अध्यक्ष श्री आदित्य जैन, अधिवक्ता की अध्यक्षता में लिया गया। यह कदम बटाला बार एसोसिएशन की राज्यस्तरीय कॉल के समर्थन में उठाया गया है।
क्यों नाराज हैं वकील?
सरकार द्वारा प्रस्तावित ग्राम न्यायालय (Gram Nyayalayas) व्यवस्था को वकील समाज अपने भविष्य के लिए घातक मान रहा है। बार एसोसिएशन का कहना है कि ग्राम न्यायालयों की स्थापना से अधिवक्ताओं के हित बुरी तरह प्रभावित होंगे और उनके पेशे को गहरी चोट पहुँचेगी।
प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों से अपील
जिला बार एसोसिएशन ने न्यायिक अधिकारियों सहित प्रशासनिक विभागों कमिश्नरेट, डिविज़नल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस, एडीसी, तहसीलदार, उपभोक्ता फोरम, लेबर कोर्ट, लोक अदालत आदि से भी अपील की है कि इन दो दिनों के NO WORK DAY में सहयोग करें।
आंदोलन होगा और तेज
एसोसिएशन ने साफ कहा है कि अगर सरकार ने ग्राम न्यायालयों का फ़ैसला वापस नहीं लिया तो विरोध और भी ज़्यादा उग्र किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here