लुधियाना से AAP विधायक फेसबुक पर हुआ लाइव, लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:55 PM (IST)

लुधियाना (गणेश) : सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक परश्वार पप्पी ने आज फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपने खिलाफ हो रही “थानेबाजी और राजनीतिक साजिश” को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग मिलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और उन पर झूठे इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं। विधायक ने साफ कहा कि लुधियाना डिप्टी कमिश्नर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर चुके हैं कि सड़क पर कोई दुकान नहीं लग सकती। ठेके की इजाज़त केवल ग्राउंड तक सीमित है, सड़क की नहीं।

उन्होंने बताया कि उनके पास इलाके की जनता लगातार शिकायतें लेकर आ रही है। ग्राउंड के बाहर दुकानें लगाने से स्कूलों और अस्पतालों तक पहुँचने वाले मरीजों और बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। “मैं जनता के साथ खड़ा हूं, किसी को भी ग्राउंड से बाहर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी,” विधायक ने कहा।

विधायक पप्पी ने यह भी कहा कि उन्हें किसी संत समाज से प्रमाणपत्र लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वे स्वयं संतानी परिवार से हैं। कोरोना काल में भी जब लोग घरों में बंद थे, वे बालाजी का झंडा लेकर जनता की मदद कर रहे थे। उन्होंने 2000 रुपये किराया लेने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे गरीबों के साथ खड़े हैं और किसी से भी इस तरह का किराया वसूलने की अनुमति नहीं देंगे।

साथ ही विधायक ने निगम के एक कर्मचारी पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह “राजनीतिक स्टंटबाजों” के साथ मिला हुआ है। “मैंने उसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाना है और विजिलेंस विभाग से जांच की मांग करता हूं ,” उन्होंने कहा। अंत में पप्पी ने जनता से अपील की कि वे राजनीतिक स्वार्थ के लिए तेल छिड़ककर ड्रामेबाजी करने वाले व्यक्तियों से दूर रहें। “मैं जनता और गरीबों के साथ हूं, किसी भी कीमत पर ग्राउंड से बाहर दुकानें नहीं लगने दूंगा,” विधायक ने दृढ़ता से कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News