‘AAP’ सरकार से नाराज़ कॉलेज प्रोफेसर और लाइब्रेरियन, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:31 PM (IST)

पंजाब डैस्क : आज 1158 सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फ्रंट के आह्वान पर लुधियाना के एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज,  सरकारी कॉलेज लड़कियां, लुधियाना, सरकारी कॉलेज लुधियाना ईस्ट, सरकारी कॉलेज करमसर राड़ा साहिब और रायकोट सरकारी कॉलेज के सहायक प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों ने पिछले दिनों तय बैठक से भागने वाली ‘आप’ सरकार के खिलाफ सरकार की अर्थी निकाली। 

मीडिया को जारी बयान में प्रो. जसप्रीत सिंह ने कहा कि बीते सोमवार को संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने के उपरांत तीन कैबिनेट मंत्रियों की बैठक तय की गई थी। जिसे बिना किसी वाजिब कारण के टाल दिया गया है। सरकार 1158 भर्ती को बचाने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करने में पहले ही दो महीने गँवा चुकी है। अब भी इस मसले पर गंभीरता न दिखाना सरकार की बदनीयती को दर्शाता है।

प्रो. बलजिंदर कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा क्रांति के बड़े-बड़े दावे करती है, पर वास्तव में पंजाब की उच्च शिक्षा को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी चल रही है। इसी कारण 1158 भर्ती को बचाने के लिए कोई ईमानदार प्रयास नहीं किए जा रहे।

प्रो. गुरजंट सिंह ने जानकारी दी कि बीते सोमवार मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करते समय 1158 फ्रंट के नेताओं समेत 16 साथियों को गिरफ्तार किया गया था। महिला साथियों से धक्का-मुक्की की गई, चुन्‍नियाँ खींची गईं। इसके बाद लगातार संघर्ष के चलते गिरफ्तार साथियों को रिहा किया गया और तीन कैबिनेट मंत्रियों – वित्त मंत्री हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के साथ 18 सितंबर की बैठक तय की गई थी।

प्रो. परमजीत सिंह ने कहा कि 1158 भर्ती अब हमारे लिए जीवन-मरण का प्रश्न बन चुकी है। यदि इसे बचाने के ठोस प्रयास नजर नहीं आते, तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। यदि सरकार तुरंत बैठक करके 1158 सहायक प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों के हकों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करती, तो रविवार (21 सितंबर) को दोबारा मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News