Punjab : इस यूनिवर्सिटी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जानें क्या है वजह?

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:49 PM (IST)

लुधियाना : गुरु अंगद देव वेटर्नरी एंड एनिमल साइंसेज़ यूनिवर्सिटी की वेटरनरी स्टूडेंट यूनियन ने बीवीएससी और एएच इंटर्न्स को दिए जा रहे मौजूदा स्टाइपेंड से असंतोष जाहिर करते हुए 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है।

यूनियन द्वारा जारी बयान में छात्रों ने मौजूदा स्टाइपेंड को लेकर “गंभीर चिंता और निराशा” व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मौजूदा भत्ता पड़ोसी राज्यों की वेटरनरी यूनिवर्सिटियों—लूवास (हरियाणा), राजुवास (राजस्थान), और बीएचयू (वाराणसी)—की तुलना में काफी कम है। इसके अलावा, पंजाब में एमबीबीएस और बीडीएस इंटर्न्स से भी यह भत्ता बहुत कम है। पिछले कई महीनों के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और यूनिवर्सिटी अधिकारियों से बातचीत की। लेकिन छात्रों का कहना है कि अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

यूनियन ने 19 सितंबर को वाइस चांसलर, कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के डीन और टीचिंग वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स (टीवीसीसी) के प्रमुख को आधिकारिक हड़ताल नोटिस भेजा है। हड़ताल यूनिवर्सिटी के टीवीसीसी कॉम्प्लेक्स में की जाएगी। छात्रों की मुख्य मांग है कि बीवीएससी और एएच इंटर्न्स का स्टाइपेंड तुरंत बढ़ाकर ₹24,310 प्रति माह किया जाए। यूनियन ने माना कि इससे मरीजों और अस्पताल प्रशासन को असुविधा हो सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह कदम उठाना मजबूरी बन गया है।

बयान में कहा गया कि “हम किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं, लेकिन वेटरनरी इंटर्न्स और छात्रों की भलाई के लिए न्यायपूर्ण और जरूरी अधिकारों की आवाज उठाना अनिवार्य हो गया है।” जनता से समझदारी और समर्थन की अपील करते हुए, वेटरनरी स्टूडेंट यूनियन ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि “तुरंत और सकारात्मक कार्रवाई” की जाए ताकि प्रदर्शन को और आगे बढ़ने से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News