Punjab Flood : पीड़ित लोगों के लिए राजा वड़िंग का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:15 PM (IST)

लुधियाना/साहनेवाल (अनिल) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव ससराली कॉलोनी में सतलुज नदी में बढ़ते पानी के कारण टूटे धुस्सी बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस तब तक किसानों की मदद करती रहेगी, जब तक किसानों की गेहूं की फसल की बिजाई नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से 50 ट्रैक्टर ससराली कॉलोनी में किसानों की गेहूं की फसल की बिजाई तक किसानों का समर्थन करते रहेंगे।

इस अवसर पर राजा वड़िंग ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा जो 1600 करोड़ रुपए पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दिए जाने का ऐलान किया है, उसके साथ पंजाब के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार समय पर बांधों की सफाई कराती तो आज लोगों को इतना नुकसान नहीं होता। इस अवसर पर राजा वड़िंग ने कांग्रेस पार्टी की ओर से ससराली गांव के लोगों को 2 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह इस क्षेत्र को 10-15 लाख रुपये और देंगे। इस अवसर पर उसके साथ सांसद अमर सिंह बोपाराय, हलका इंचार्ज विक्रम सिंह बाजवा, पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव इंदरजीत सिंह कासाबाद आदि भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News