Punjab: गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे सेवादारों के साथ दर्दनाक हादसा, मची भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:02 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): लुधियाना के धर्मपुरा इलाके में स्थित गुरुद्वारा साहिब में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निशान साहिब का चोला बदल रहे सेवादारों को बिजली का करंट लग गया। इस दौरान एक सेवादार की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शिंगार सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब का चोला बदलने की सेवा चल रही थी। इसी दौरान सेवादारों को करंट लग गया, जिसकी वजह से एक सेवादार की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News