Punjab में बढ़ी सख्ती, डिफाल्टरों के खिलाफ बड़े स्तर पर शुरू हुआ Action

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:50 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सैंट्रल सर्कल के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस के निर्देशों पर विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सुरजीत सिंह और डिप्टी चीफ इंजीनियर वैस्ट कुलविंदर सिंह की अगवाई में गठित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने पावरकॉम के लुधियाना जिले के संबंधित 527 डिफाल्टरों के बिजली कनैक्शन काटे।

पावर कॉम विभाग के अधिकारियों द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को समय-समय पर बिजली के बिल जमा करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा था। इसके उक्त डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सेहत पर अधिकारियों की किसी भी बात का कोई असर नहीं हो रहा था, जिसके बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर बड़ी बिजली के मीटर उतरने सहित कनैक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन डिफाल्टर उपभोक्ता का पिछले लंबे अरसे से एक लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया खड़ा हुआ है उन सभी को पावर कॉम की टीमों द्वारा रिकवरी करने के लिए निशाने पर लिया जा रहा है। चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि पावर कॉम विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा लुधियाना शहर से संबंधित 9 विभिन्न डिविजनों सहित खन्ना, अम्लोह, दोराहा, सरहिंद, रायकोट, मुल्लांपुर, दाखा, अहमदगढ़ और जगराओं आदि इलाकों के बिजली कनैक्शन काट दिए गए हैं, जबकि इस दौरान पावर कॉम विभाग द्वारा 393.72 करोड़ रुपए के बकाया खड़े बिजली बिलों की रिकवरी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News