लुधियाना-जालंधर समेत 4 जिलों को बड़ा तोहफा! इस तारीख से सस्ती मिलेगी बिजली
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 04:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने उद्योगों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलने वाले उद्योगों को बिजली प्रति यूनिट एक रुपए सस्ती मिलेगी। यह कदम रात में काम करने वाले उद्योगों के लिए फायदेमंद होगा। बिजली की खपत सर्दियों में रात के समय कम होने के कारण बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने यह फैसला लिया है। इससे उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
पंजाब पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PPCL) के अनुसार, इस सुविधा से बड़े शहरों जैसे लुधियाना, पटियाला, जालंधर और मोहाली में चलने वाले उद्योगों को लाभ मिलेगा। इन शहरों में उद्योग रात की शिफ्ट में काम करते हैं और अब उन्हें सस्ती बिजली मिलने से संचालन लागत कम होगी। जानकारी के मुताबिक, यह आदेश 16 अक्टूबर से लागू होकर एक मार्च तक चलेगा।
प्राइवेट कोयला थर्मल प्लांट खरीदा: सरकार ने गोइंदवाल में प्राइवेट कोयला थर्मल प्लांट खरीदा है। इसका उद्देश्य बिजली उत्पादन बढ़ाना और रात के समय बिजली दूसरे राज्यों, जैसे मुंबई, को बेचना भी है।
बाहरी निवेश को प्रोत्साहन: अब पंजाब में अन्य राज्यों की कंपनियां आकर निवेश कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कई स्तर पर काम कर इस दिशा में सहयोग सुनिश्चित किया है।
इंडस्ट्री नियमों में सुधार: उद्योगों से जुड़े नियमों को सरल बनाया गया है। अब केवल 18 दिन में, व्यक्ति को एक ही विंडो से सभी आवश्यक अनुमति मिल सकेगी। इसका मकसद उद्योगों को आकर्षित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
एक्सपर्ट की राय पर इंडस्ट्री पॉलिसी: नए उद्योग मंत्री की तरफ से 24 कमेटियां गठित की गई हैं, जिनमें हर उद्योग के विशेषज्ञ शामिल हैं। इनके सुझावों के आधार पर अगली इंडस्ट्री पॉलिसी तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली और अन्य राज्यों में जाकर उद्योग विशेषज्ञों से मिल चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here