Punjab : युवक का म''र्डर करने के आरोप में बाबा गिरफ्तार, मामला ऐसा कि आप भी पड़ जाएंगे चक्करों में
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:24 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : दरगाह में मुर्गे को मारने पर गुस्साए सेवादार व उसके साथियों ने दो युवकों की जम कर पिटाई की। इस दौरान सेवादार बेरहमी से युवक की पिटाई करते हुए युवक का सिर बार-बार दीवार में पटकता रहा जिस कारण युवक बेहोश हो गया। जब एक युवक का पिता उनकी सहायता के लिए आए तो मारपीट करने वालों ने उसे भी पीटा और तीनों को कमरे में बंदी बना लिया जब कि मारपीट के कारण बेहोश हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना जी.आर.पी. की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरगाह के मुख्य सेवादार बाबा पम्मी शाह को काबू कर लिया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान उमेश यादव के रूप में की है। पुलिस ने उमेश के दोस्त राहुल के बयान पर बाबा व उसके साथियों के खिलाफ हत्या करने व बंदी बना कर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि मामले में नामजद किए गए अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मामले को लेकर गहनता से कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
पुलिस को दिए बयान में उमेश के दोस्त राहुल ने बताया कि 6 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे वह अपने उमेश के साथ उसके ताए के बेटे बबलू यादव को सरयू यमुना एक्सप्रैस में चढ़ाने के लिए ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर गया था लेकिन ट्रेन काफी लेट हो गई और इसी दौरान उमेश की तबीयत खराब हो गई। वह बबलू को प्लेटफार्म पर छोड़ कर वापस घर की तरफ चल पडे़ ।
जब वह रेलवे लाइन के साथ साथ रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जा रहे थे तो उमेश ने उसे पीछे से पकड़ कर झिझोड़ना शुरू कर दिया और उसके नाखून मारने शुरू कर दिए । उमेश ने चिल्लाते हुए कहा कि कोई फायरिंग कर रहा है । उसको शांत करते हुए उसने कहा कि वह उसे घर लेकर चलता है। जब वह रेलवे लाइनें क्रास कर रहे थे तो उसके पीछे आ रहा उमेश यादव रेलवे लाइनों के बीच में बनी हुई पीर बाबा की दरगाह के अंदर चला गया। उसने देखा कि अंदर जा कर उसने अपना सिर घुमाना शुरू कर दिया और काफी समय के बाद वह शांत होकर वहीं लेट गया । उसकी सहायता के लिए वह दरगाह के पीछे बने कमरों में किसी को बुलाने गया लेकिन कोई नहीं आया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उमेश ने एक सफेद रंग के मुर्गे को गर्दन से पकड़ कर मार दिया और वह मुर्गे को अपने दांतों से काट रहा था । जब वह उससे मुर्गे को छुड़ा रहा था तो उमेश ने उससे भी मारपीट करनी शुरू कर दी। किसी ने उसे बताया कि वह बाबा सुबह 6 बजे आएगा, लेकिन इतनी देर में ही 3-4 युवक आए और उन्होंने उमेश से मारपीट करनी शुरू कर दी । जब वह उमेश को बचाने लगा तो युवकों ने उसकी भी पिटाई की ।
सेवादार गुस्से में बोला : बच्चे की तरह पाला था मुर्गे को , बंदी बना कर रखा
जब दरगाह का सेवादार बाबा मौके पर आया तो मुर्गे को मरा देख कर वह गुस्से में आ गया और बाबे ने कहा कि उसने मुर्गे को अपने बच्चे की तरह रखा हुआ था । वह उसके साथ ही खाना खाता था और उसे बहुत प्यार करता था । उसने धमकाते हुए कहा वह उसे भी मुर्गे की तरह ही मारेगा। उसने डंडा लेकर उमेश की पिटाई करनी शुरू कर दी और मारपीट करते हुए उसने उमेश का सिर पकड़ कर कई बार दीवार में पटका जिस कारण वह बेहोश हो गया। जब वह उमेश का बचाव कर रहा था तो युवकों ने उसकी भी जमकर पिटाई की । बाबा ने अपने साथियों से मिल कर बेहोश हुए उमेश व उसे दरगाह के एक कमरे में बंद कर दिया। उसने कमरे में चोरी-चोरी अपने पिता को फोन किया। पता चलने पर करीब डेढ़ घंटे के बाद जब उसका पिता बजरंगी यादव सहायता के लिए आया तो बाबा ने साथियों समेत उसकी भी पिटाई करनी शुरू कर दी ।
उसका पिता काफी देर बाबा की मिन्नतें करता रहा, उमेश बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ा रहा । बाबा ने उन्हें करीब 5 घंटे बंदी बना कर रखा और आखिर रात को 9 बजे बाबा ने उन्हें वहां से जाने के लिए और धमकाते हुए कहा कि अगर किसी ने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया तो उसका परिणाम भुगतना होगा। बाबा के साथी उमेश को चादर में डाल कर जी.टी. रोड पर लेकर आए और उन्हें एक ऑटो में बिठा दिया । उन्होंने इलाज के लिए उमेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी जब कि उमेश को भर्ती कर लिया लेकिन इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गई ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here