Punjab: नकली रेड के मामले में उलझी पंजाब पुलिस पहुंची Noida, रहस्य गहराया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 07:15 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): नोएडा के कॉल सैंटर से 3 कारोबारियों को फर्जी रेड के माध्यम से किडनैप कर 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में मंगलवार को खन्ना पुलिस की एक टीम नोएडा पहुंच गई। जिस जगह से तीनों कारोबारियों को किडनैप किया गया था, वहां की फुटेज निकलवाई जा रही है। वहीं एफ.आई.आर. दर्ज होने के 14 दिनों बाद भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं बदमाश अपने आकाओं की शरण में बैठे है जिन तक अभी तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है।

टोल टैक्स पर यूज़ किए पंजाब पुलिस के कार्ड

पंजाब केसरी इन्वैस्टीगेशन में सामने आया है कि फर्जी रेड़ के दौरान हैड कांस्टेबल और ए.एस.आई. की तरफ से हाईवे पर जिस किसी भी टोल टैक्स को कोर्स किया गया है। वहां पर पंजाब पुलिस के सरकारी कार्ड को यूज़ किए जाने का अनुमान है। पुलिस की टीमें वहां से भी फुटेज निकलवा रही है। जो इस केस के बदमाशों को सजा दिलवाने की फाइल को मजबूत करेगी।
 
शराब तस्कर से 'आप' नेता बनने का सफर चर्चा का विषय

पंजाब में मान सरकार नशे को जड़ से खत्म करने का दावा करती है, वहीं उनके विधायक चंद पैसों के लालच में नशा तस्करों को ही पार्टी में अहम पदों पर बिठा रहे हैं। पुलिस के हाथ नशा तस्कर की कई ऐसी वीडियो लगी है, जिन्हें इस केस की फाइल में अटैच किया जा रहा है। जो विधायक और नशा तस्कर नेता के रिश्तें को दर्शाती है। वहीं कुछ महीने पहले विधायक की जिस आई.पी.एस. आफिॅसर के साथ नशे के सर्च आप्रेशन दौरान हंगामे की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें विधायक द्वारा उसकी आज्ञा के बिना इलाके में आने पर आई.पी.एस. आफिॅसर का विरोध किया गया था। वहीं आई.पी.एस. आफिॅसर उक्त विधायक के सबसे खास नशा तस्कर नेता के मामले की सुपरवीजन कर रही है।

जिक्रयोग्य है कि साइबर क्राइम थाना खन्ना के असली पुलिसवालों ने नोएडा के कॉल सेंटर में फर्जी रेड कर दी। पुलिसकर्मी गुजरात और अहमदाबाद के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार पंजाब भी ले आए। रेड में एक प्राइवेट व्यक्ति को डीआईजी बनाया गया। मौजूदा एएसआई नकली एसपी बने। हेड कांस्टेबल व एक अन्य व्यक्ति को डीएसपी बनाया गया। कारोबारियों को साहनेवाल में एक ढाबे में बंद रखा गया। फिर सेटलमेंट के नाम पर 10 करोड़ रुपये मांगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो केस दर्ज करवाने के लिए पहले साहनेवाल थाने लेकर पहुंच गए। हालांकि वहां गलत ढंग से पकड़े कारोबारी ने आरोपियों की पूरी कहानी की पोल खोल दी। इन आरोपियों में एक लुधियाना की आप विधायक का करीबी बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News