नोएडा में 3 कारोबारियों के किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा, इस खेल का मास्टरमाइंड निकला Punjab Police का...

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:42 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): नोएडा के एक कॉल सैंटर से 3 कारोबारियों को फर्जी रेड़ के माध्यम से किडनैप कर पहले लुधियाना के एक ढाबे में लेकर आकर और 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में जब पंजाब केसरी टीम ने अपने स्तर पर इन्वेस्टीगेशन की तो कई खुलासे हुए है। इसमें एक SP रैक के आफिॅसर का नाम सामने आ रहा है, जो आई.जी. बनकर फोन पर रेड़ के दौरान बात कर रहा था। इस बात की पुष्टि तो अब उच्चाधिकारियों की तरफ से की जाने वाली जांच के बाद हो सकती है।

लेकिन हैरानी की बात है पैसे कमाने में अंधे हुए पुलिस आफिॅसरों की तरफ से कानून का मजाक बनाया जा रहा है। वहीं जांच के बाद यह भी खुलासा हो सकता है कि कहीं SP का नाम तो नहीं यूज किया गया, लेकिन SP की आज्ञा के बिना उसके साथ अटैच मुलाजिमों की तरफ से अपने स्तर पर इनती बढ़ी वारदात को अंजाम देना संभव नहीं हो सकता। सूत्रों की मानें तो इस खेल का मास्टरमाइंड एक SP है, जो इस समय लुधियाना से बाहर ड्यूटी पर तैनात है, लेकिन उसका अवैध कमाई से मोह नहीं हट पा रहा है। उसी की तरफ यह खेल रचा गया था। 

सूत्रों की मानें तो फर्जी रेड़ के दौरान जिस आई.जी. का बार-बार नाम लेकर फोन पर बात की जा रही थी, अगर इस बात की पुष्टि के लिए मोबाइल की डिटेल निकलवाई जाए तो सीधी तार SP तक जुड़ेगी। सूत्रों की मानें तो इसकी जांच पीपीएस अधिकारी को सौंपी गई है, जिस कारण पीपीएस लॉबी की बेज्जती न हो, इस बात को छिपाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

आई.आर.बी. का मुलाजिम 8 साल से अटैच

पंजाब केसरी की इंवेस्टीगेशन के दौरान सामने आया है कि रेड़ के दौरान जो आई.आर.बी. का मुलाजिम पकड़ा गया है,वह लगभग 8 साल से SP के साथ ही अटैच है और उसी के इशारे पर रेड़ को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात है कि पुलिस और आमजन को गुमराह करने के लिए उसने लाल पगड़ी में अपनी फोटों तक खींचवा रखी है,जबकि नियमों को अनुसार वह केवल खाकी पगड़ी बांध सकता है।

गंगागनर के शराब ठेकेदारों का मैनेजर बना DSP

इस रेड़ में पकड़ा गया एक बदमाश पहले गंगानगर के शराब ठेकेदारों के पास बतौर मैनेजर काम कर चुका है और शिमलापुरी व आसपास के इलाको के ठेकों पर नजर रखता था। इसी दौरान उस इलाके में एसीपी रहे चुक उक्त SP से दोस्ती हो गई। दोस्ती इतनी बढ़ गई कि SP बनने के बाद भी एक साथ मिलकर पैसे कमाने का मोह कम नही हुआ और 10 करोड़ कमाने के लिए निकल पड़े। ठेकेदार के पकड़े गए मैनेजर पर भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है। वहीं पकड़ा गया एक बदमाश SP का प्राइवेट कारिंदा है। इस बारे में सारी लुधियाना पुलिस को अच्छी तरह पता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News