Punjab में अगले 3 घंटे इन जिलों के लिए भारी, फिर बदलेगा मौसम, रहें Alert
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:26 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन घंटों में पंजाब के कुछ जिलों में मौसम अचानक बदल सकता है।
पंजाब के जिलों — अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में कहीं-कहीं मध्यम बारिश, बिजली गिरने और गर्जना होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश के दौरान जलभराव, तेज हवा और बिजली गिरने जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं। अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें। लोगों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित जगहों पर रहें और मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here