Punjab में बड़े Network का पर्दाफाश, करोड़ों की नकदी सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:59 PM (IST)

लुधियाना (राज): कपूरथला साइबर क्राइम पुलिस और लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना साइबर क्राइम कपूरथला में दर्ज एक साइबर फ्रॉड के केस में एक आरोपी को थाना डिविजन नंबर 3 के इलाके से गिरफ्तार कर करोड़ों की नकदी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र कानी राम निवासी बेरासर, जिला बीकानेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी को लुधियाना के डिवीजन नंबर-3 इलाके से दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 करोड़ 5 लाख रुपये नकदी की भारी-भरकम बरामदगी की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध से जुड़े बड़े नेटवर्क पर की जा रही जांच का हिस्सा है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है पकड़े गए आरोपी की कपूरथला पुलिस अपने साथ ले गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here