Punjab का कुख्यात आरोपी Arrest, जालंधर सहित इन जिलों में था Wanted

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:01 PM (IST)

जैतो(सतविंदर सत्ती, जिंदल) : डॉ. प्रज्ञा जैन आई.पी.एस. एस.एस.पी. फरीदकोट के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरीदकोट के एस.पी. (जांच) संदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जैतो में बंदूक की नोक पर लूट का मामला चंद घंटों में सुलझा लिया गया और वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्यार सिंह उर्फ ​​खडू निवासी गांव समालसर, जो अब गांव चैना में रह रहा था और दूसरे आरोपी सुल्तान निवासी मुक्तसर रोड, जैतो के रूप में हुई है। आरोपियों से 2 पिस्तौल 32 बोर, 1 जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एस.पी. (आई) संदीप कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को जैतो में मुक्तसर रोड पर स्थित एक किराना स्टोर को 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा बंदूक की नोक पर लूट लिया गया था। जिसके दौरान उन्होंने दुकान से 4000 रुपये की नकदी लूट ली थी। 

इस संबंध में मनोज कुमार डी.एस.पी. (एस.डी.) जैतो की देखरेख में जैतो पुलिस स्टेशन और सी.आई.ए. स्टाफ जैतो की विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था। तकनीकी इनपुट और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों की तलाश शुरू की गई थी। इसके संबंध में आज 20 सितंबर को जैतो पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी जैतो बाईपास पर मौजूद थी, तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर आरोपी गुरप्यार सिंह उर्फ ​​खडू आता हुआ दिखाई दिया, जिसने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। मौके पर आरोपी से 2 पिस्तौल .32 बोर सहित एक जिंदा कारतूस और एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी गुरप्यार सिंह उर्फ ​​खाडू की पहचान हो चुकी है, लेकिन इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी सुल्तान को भी गिरफ्तार किया गया है।

प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्यार सिंह ने 10 सितंबर को जैतो के चाइना बाजार में 2 दुकानों में लूटपाट करने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह उस समय सफल नहीं हो पाया और मौके से फरार हो गया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्यार सिंह उर्फ ​​खाडू का पुराना रिकॉर्ड भी आपराधिक है। उसके खिलाफ मोगा, जालंधर ग्रामीण और फरीदकोट में चोरी, नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट, डकैती और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कुल 4 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। रिमांड हासिल करने के बाद आरोपी से इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News