पंजाब में NRI महिला का ह''त्या मामला, वारदात से पहले का एक वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:48 AM (IST)

लुधियाना : पंजाब में 71 वर्षीय एनआरआई महिला रुपिंदर कौर की हत्या का मामला धीरे-धीरे सुलझ रहा है। पुलिस ने किला रायपुर कोर्ट के टाइपिस्ट सुखजीत को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्या के बाद रुपिंदर का शव घर में जलाया और हड्डियां नाले में फेंकी थीं। लेकिन इस संगीन साजिश के मास्टरमाइंड और रुपिंदर के 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हत्या से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रुपिंदर कौर वीडियो कॉल पर चरणजीत से बात कर रही हैं और रोते हुए कह रही हैं – “मुझे पता चल गया है कि तुम्हारा भारत और इंग्लैंड में कई महिलाओं से संबंध है। तुमने मुझे सिर्फ पैसे के लिए फंसाया है।”

NRI Woman Murder case

यह वीडियो हत्यारे सुखजीत ने ही रिकॉर्ड किया था। 12 जुलाई को इसी के बाद रुपिंदर की हत्या कर दी गई। अमेरिका में रहने वाली रुपिंदर की बहन कमलजीत ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है। कमलजीत ने कई बड़े राज खोले। उन्होंने बताया कि चरणजीत की भी दो शादियां हो चुकी हैं। 24 जुलाई को जब वह अमेरिका में उनके घर आया था, तो धमकी देते हुए कहा था कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं से जुड़ा है और केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहा था।

कमलजीत ने यह भी बताया कि रुपिंदर ने लुधियाना के एक होम्योपैथिक डॉक्टर राणो को अपनी हत्या का अंदेशा जताया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई और अहम खुलासे किए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही इस हत्या के पीछे के सारे राज उजागर होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News