गैंगस्टरों से डरे नहीं, पंजाब पुलिस ने जारी किया सीधा Helpline नंबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:37 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में गैंगस्टरों व अन्य गुंडा तत्वों से डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पंजाब पुलिस की तरफ से गुंडा तत्वों को सीधी चेतावनी जारी की है।

दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डी.जी.पी. सहित पुलिस के आलाधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि राज्य में गैंगस्टरों व अन्य गुंडा तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिसके बाद सी.एम. के निर्देशों पर अमल करते हुए पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव की तरफ से लोगों के लिए हैल्पलाइन नंबर 1800-330-1100 जारी किया गया है, जिसमें लोग गैंगस्टर, गुंडा तत्वों व जबरन वसूली मामलों की सीधे शिकायत कर सकते हैं। अगर कोई गैंगस्टर या आपराधिक किस्म के लोग आपको डराने धमकाने व जबरन वसूली आदि करते हैं तो आप सीधे तौर पर उक्त नंबर पर संपर्क कर उसकी रिपोर्ट कर सकेंगे। डी.जी.पी. ने वीडियो संदेश में लोगों को भरोसा दिया है कि इस हैल्पलाइन नंबर पर दी गई सभी सूचनाओं को गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंनें लोगों से अपील की कि वे इस नंबर को सेव कर लें और बिना किसी डर व झिझक के ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट उक्त नंबर पर करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News