Punjab के इस थाने का SHO सस्पेंड, हैरान करेगा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:43 AM (IST)

लुधियाना: जिले के सब इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई गई है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर थाना टिब्बा के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला शिकायतों को गंभीरता से न लेने और एफआईआर दर्ज करने में ढिलाई बरतने पर थाना टिब्बा के SHO, सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाइंस भेजने के साथ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में डॉली नामक महिला पर उसके पति ने हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद पीड़िता ने थाना टिब्बा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और तत्काल कार्रवाई की मांग की, लेकिन एसएचओ ने देरी कर दी। जब मामला पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कठोर कदम उठाते हुए अधिकारी को पद से हटा दिया।
इस संबंध में सीपी ईस्ट सुमित सूद ने बताया कि उन्हें निलंबन की जानकारी देर से मिली, लेकिन यह निश्चित हो गया है कि टिब्बा थाने में नए एसएचओ की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर एफआईआर तुरंत दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर शर्मा ने स्पष्ट किया कि लुधियाना पुलिस किसी भी थाना प्रभारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हमारा दायित्व है कि हर शिकायतकर्ता को समय पर न्याय मिले। महिला से जुड़े मामलों में तो किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here