रात 2 बजे SHO के साथ रंग-रलियां मना रही थी पत्नी, मौके पर पहुंचा पति और फिर...

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:18 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पक्खोवाल रोड़ पर रात 2 बजे एक फलैट में अपनी पत्नी को SHO के साथ रंग रलियां मनाते जाते देख दुबई से आए पति के होश उड़ गए। मदद के लिए उसने चौकी ललतों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया। जिन्होनें लिखित शिकायत ली। लेकिन पत्नी और दोस्त की हरकत देखकर युवक सदमें में नजर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुगरी के रहने वाले एक 24 साल के युवक ने एक युवती से दिसंबर 2024 में शादी की थी। जो उससे उम्र में 7 साल बड़ी थी और तलाकशुदा थी, जिसकी एक बेटी भी है।
 
युवती से उसकी मुलाकात दुबई में ही हुई थी। मार्च महीने में वह भारत वापिस आ गया था। बुधवार को पत्नी उसे अपनी सहेली के घर जाने का बोलकर चली गई। जिसके बाद रात को वह भी अपने दोस्तों संग पक्खोवाल रोड़ पर एक रेस्तरां में खाना खाने आ गया। तभी उसे कुछ दूरी पर SHO की कार दिखाई दी। जिसे पत्नी ने ही उसके साथ मिलवाया था और आपस में जान पहचान थी। जब वह उसे मिलने कार के पास जाने लगा तो अपनी पत्नी को उसके साथ बैठे देख होश उड़ गए। जिसके बाद युवक ने स्कूटरी पर दोनों का पीछा किया तो फलैट में जाकर एक कमरें में दोनों एक साथ चले गए।

युवक ने तुरंत अपनी पत्नी को फोन लगाया तो पहले उसने फोन उठाया नहीं और बाद में सहेली के साथ होने की बात कहकर फोन काट दिया। जिसके बाद चौकी ललतों की पुलिस को मौके पर बुलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक ने बताया कि वह पहले भी SHO को मिला है, लेकिन कभी वर्दी में नही देखा, लेकिन पत्नी उसको इंस्पेक्टर बताती है और अब पता चला है कि पत्नी का पुराना आशिक निकला। पत्नी ने ही उसके साथ दोस्ती करवाई थी। युवक की तरफ से SHO का जो नंबर बताया गया है वह एक थाने के प्रभारी का सरकारी नंबर है।

घर खराब कर रही पुलिस

लोगों की सुरक्षा करने की बजाए अब पंजाब पुलिस लोगों के घर खराब करने लग पड़ी है। ऐसा कर पुलिस की तरफ से लोगों में अपना विश्वास कम किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News