मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:23 PM (IST)

लुधियाना (राम): थाना मोती नगर की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनियों के 9 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह विर्क ने ज्वाइनिंग के अगले ही दिन अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना मोती नगर की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने अभिषेक कुमार निवासी गुरबाग कॉलोनी लुधियाना को पल्सर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी अभिषेक सिंह निवासी राम नगर, लुधियाना मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

मोबाइल बेचने वाला दुकानदार भी काबू

जांच में खुलासा हुआ कि यह आरोपी छीने गए मोबाइल फोन पवन कुमार निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी परमजीत लुधियाना) को बेचते थे। पवन कुमार लुधियाना में ‘पवन टैलीकॉम’ नाम से मोबाइल की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से विभिन्न कंपनियों के 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News