Ludhiana : सवारियों से लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:11 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना के थाना सलेम टाबरी की पुलिस टीम ने ऑटो गैंग के दो आरोपियों को काबू कर तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इस संबंध में जानकारी देते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस ज़ोन-1 समीर वर्मा, और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस सब-डिवीजन उत्तरी लुधियाना दविंदर कुमार ने बताया कि लुधियाना की टीम ने विशेष मुहिम के दौरान उन दो आरोपियों को काबू किया है, जो ऑटो में सवारियां बिठाकर रास्ते में लूटपाट किया करते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ मनु और डिंपल मक्कड़ उर्फ बंटी के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि उनका साथी शुभम फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी मोहित उर्फ मनु के खिलाफ पहले भी तीन चोरी के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि आगे पूछताछ करके अन्य वारदातों और फरार आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।