ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, बरामद हुआ यह सब
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:06 PM (IST)

खन्ना/दोराहा (विपिन/विनायक): पंजाब पुलिस की ओर से नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई के दौरान दोराहा पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 500 ग्राम ड्रग आइस और 165 ग्राम हेरोइन, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ़ अभि पुत्र जगवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 पायल, नवदीप सिंह उर्फ़ नवी पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 पायल और धर्मवीर उर्फ़ बंटी गुज्जर पुत्र सुरिंदरपाल सिंह निवासी दोराहा, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैन्स ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंजाब और लुधियाना रेंज के आई.जी. के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत पवनजीत चौधरी कप्तान पुलिस (आई) खन्ना, मोहित कुमार सिंगला डीएसपी (आई) खन्ना, हेमंत मल्होत्रा डीएसपी पायल और इंस्पेक्टर आकाश दत्त एसएचओ दोराहा की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान, दोराहा पुलिस ने बिसनपुरा कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो युवकों अभिषेक सिंह उर्फ़ अभि और नवदीप सिंह उर्फ़ नवी को शक के आधार पर काबू किया। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की।
प्रारंभिक पुलिस जांच के दौरान दोनों गिरफ्तार युवकों ने खुलासा किया कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने धर्मवीर उर्फ़ बंटी गुज्जर पुत्र सुरिंदर पाल सिंह निवासी दोराहा, हरमन पुत्र परमजीत निवासी न्यू सुभाष नगर, बस्ती चौक, लुधियाना और मोहित निवासी फिरोज़पुर को नामजद आरोपी करार दिया।
इसके बाद जांच करते हुए पुलिस पार्टी ने धर्मवीर उर्फ़ बंटी गुज्जर को काबू कर उसके कब्जे से 500 ग्राम ड्रग आइस और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार धर्मवीर उर्फ़ बंटी गुज्जर पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं जिनमें एनडीपीएस एक्ट और लड़ाई-झगड़े के केस शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और अहम खुलासे होने की पूरी संभावना है। दोराहा पुलिस को उम्मीद है कि वे बड़े नशा सप्लायरों तक भी पहुंच बनाने में सफल रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here