सत्संग घर के नजदीक घटा भयानक हादसा! मौके का मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:12 PM (IST)

साहनेवाल/कोहरा (जगरूप): साहनेवाल पुलिस ने एक अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने लापरवाही से ट्रक खड़ा किया था, जिसके कारण एक अन्य ट्रक चालक की जान चली गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख जसप्रीत सिंह ने बताया कि लुधियाना के रंजीत नगर शेरपुर चौक निवासी विजय शंकर सिंह की पत्नी संगीता कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति ट्रक चलाते थे।

16 सितंबर की रात जब वे ट्रक लेकर साहनेवाल के सत्संग घर डेहलों रोड पर पहुंचे, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बिना रिफ्लेक्टर लाइट जलाए अपना ट्रक सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया, जिससे विजय का ट्रक उन्हें टक्कर मार गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता ने लापरवाही से ट्रक खड़ा करने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रमुख ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News