Ludhiana: इस अस्पताल में इंटर्नशिप ले रही कई छात्राएं घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:15 PM (IST)

लुधियाना (राज): सिविल अस्पताल के बाहर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो अचानक पलट गया। हादसे में नर्सिंग की 4 छात्राएं घायल हो गईं। सभी छात्राएं कश्मीर की रहने वाली हैं और सिविल अस्पताल में ही इंटर्नशिप कर रही हैं। जब ऑटो अस्पताल के बाहर पहुंचा तो अचानक संतुलन बिगडऩे के कारण वह पलट गया। लोगों का कहना है कि ऑटो ओवरलोड था। फिलहाल सभी छात्राओं को तुरंत अस्पताल भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया। उन्हे मामूली चोटें लगी है। फिलहाल उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।

जानकारी के मुातबिक रोजाना की तरह यह छात्राएं सुबह इंटर्नशिप के लिए ऑटो से सिविल अस्पतल आ रही थी। जैसे ही ऑटो सिविल अस्पताल के बाहर पहुंचा तो वह अचानक पलट गया। अचानक हादसा हुआ देखकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हुए और तुरंत ऑटो चालक और छात्राओं को बाहर निकाला। उन्हे अस्पताल के अंदर पहुंचाया गया। लोगों के मुताबिक ऑटो में सवारियां ज्यादा थी। इसलिए उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। अस्पताल में छात्राओं का एक्सरे और सीटी स्कैन करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक शरीर पर चोटें आई हैं लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News