Ludhiana: घर में खड़ी Mercedes को अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:13 PM (IST)

लुधियाना (विजय): लुधियाना के मॉडल टाउन में अचानक एक लग्जरी कार में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर खड़ी एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। कार घर के पोर्च में खड़ी थी, जब अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें तेज़ हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही घरवालों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here