फिर से सुर्खियों में भजन गायक कन्हैया मित्तल, हैरान कर देगा इस बार का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:21 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने भजनों या कार्यक्रमों को लेकर नहीं, बल्कि एक विवादित मामले को लेकर चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, मित्तल ने अश्विनी यादव उर्फ मोरवी साउंड ऑपरेटर के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की सिविल मानहानि याचिका दायर की है।

दरअसल यह विवाद ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल पर 25,000 रुपये कमीशन लेने के आरोप लगाए गए। इस संबंध में कथित तौर पर एक बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल हुई इस बातचीत के बाद मित्तल की छवि पर सवाल उठने लगे और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हुई।

मित्तल का कहना है कि यह सब उनके खिलाफ एक साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी लोकप्रियता को देखकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मित्तल का कहना है कि इस विवादित और भ्रामक सामग्री ने उनकी इमेज और करियर दोनों को नुकसान पहुँचाया है। इसी कारण उन्होंने कोर्ट में 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। साथ ही उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस मानहानिकारक सामग्री को तुरंत हटवाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News