Punjab : मूर्ति पूजन के दौरान गोलियों से भूना युवक, दहशत में लोग
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 02:50 PM (IST)

लुधियाना (गणेश) : शहर में देर रात उस समय दहशत फैल गई जब मूर्ति पूजन के दौरान नशा तस्करों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। हमलावरों ने पिता के सामने ही बेटे को गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मोनू कुमार निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मोनू लुधियाना में किराने की दुकान चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा स्थल पर अचानक हमलावर पहुंचे और मोनू पर ताबड़तोड़ 3 से 4 राउंड गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
युवक को बचाने के लिए जैसे ही उसका मामा बीच में आया, आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मामा बुरी तरह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोनू के परिवार ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में लंबे समय से हेरोइन का कारोबार चल रहा है। परिवार के अनुसार, इस गिरोह का सरगना पप्पू है, जो बिहार से रहकर पूरा नेटवर्क चला रहा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं और उनके पास अवैध हथियार मौजूद हैं। नशे के कारोबार पर मोनू की आपत्ति के चलते ही उसकी हत्या की गई। इलाके के लोगों ने बताया कि पुलिस को बार-बार शिकायतें करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। अब खुलेआम फायरिंग से एक युवक की जान चली गई और परिवार उजड़ गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here