Punjab : सोशल मीडिया के ज़रिए बनी थी हेरोइन सप्लाई की डील, दो तस्कर काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:23 PM (IST)

लुधियाना  ( गौतम ): जलालाबाद से मोहाली हेरोइन सप्लाई करने जा रहे दो नशा तस्करों को थाना जीआरपी की पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जलालाबाद के रहने वाले सोनू पुत्र करनैल सिंह (25 साल ) व रमनदीप सिंह पुत्र श्रृंगारा सिंह (19साल) के रूप में की है। 

इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि वह समेत सब इंस्पेकटर सतीश कुमार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे तो उक्त आरोपी पुलिस पार्टी को देख कर घबरा कर वापस अपना रास्ता बदलने लगे। शक होने पर पुलिस पार्टी ने दोनों को रोक कर उनके सामान की तलाशी ली गई तो आरोपियों से 50-50ग्राम हेरोइन बरामद की गई। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनकी मोहाली के रहने वाले एक युवक के साथ इंस्ट्राग्राम पर बातचीत चल रही थी, जिन्होंने उनसे किसी व्यक्ति से हेरोइन लेकर उनको पहुंचाने के लिए कहा था और इसके ऐवज में उन्हें पैसे मिलने थे। 

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आरोपी उक्त नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और किन लोगों को  सप्लाई करनी थी। आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर उनके संपर्को के बारे में पता लगाया जा रहा है । आरोपियों के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों को लेकर भी जांच की जा रही है । आरोपियेां से बरामद किए गए मोबाइल फोनों की डिटेल को खंगाला जा रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News