लुधियाना में हथियार और शराब का तांडव! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:56 PM (IST)

लुधियाना (राज): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने हथियारों को प्रमोट करने वालों पर सख्ती दिखाई। इसके तहत कई लोगों पर एफ.आइ.आर. भी दर्ज की गई। इसके साथ ही शुक्रवार को भी हथियार को प्रमोट करने वाले प्रिंकल को पकड़ कर पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है लेकिन कुछ युवकों को फिर भी पुलिस को खौफ नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ओर वायरल हो रहा है जिसमें 2 युवक हवाई फायर कर रहे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि सरेआम हवाई फायर करने के बाद भी पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी और युवक आज भी हथियार लेकर शहर में घूम रहे हैं।

दरअसल, लुधियावियों में हथियारों का क्रेज इतना है कि वे हथियार रखना एक स्टेटस सिंबल समझते हैं। शहर में कई युवा सिफारिशी लाइसैंस बनाकर हथियार लेकर घूम रहे हैं लेकिन वे आम जनता के लिए एक बहुत बढ़ा खतरा बने हुए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दो युवक हवाई फायर कर रहे हैं। पहले युवक ने एक हाथ में पिस्तौल पकड़ी हुई है जबकि दूसरे हाथ में शराब का गिलास, वह दोस्तों को दिखाते हुए सरेबाजार चौक पर खड़ा होकर हवाई फायर कर रहा है। उसके साथ का दोस्त भी फिर पिस्तौल से हवाई फायर करता है। यह वीडियो शिवपुरी चौक की बताई जा रही है जोकि इलाके थाना दरेसी के अंतर्गत आता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News