नशे की खेप की सप्लाई देने जा रहे तस्कर के साथ हो गया कांड, सोचा न था ऐसा होगा
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:34 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : पुलिस कमिशनरेट लुधियाना पुलिस के क्राइम विंग की टीम ने हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहे नशा तस्कर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 100 ग्राम हेरोइन, अवैध पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस व बिना नंबर के मोटरसाइकिल बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी, आर्म एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र धर्मेन्द्र जैसवाल के रूप में की है।
इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी नशा सप्लाई करने के लिए जा रहा है । सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टिब्बा रोड़ पर गोपाल नगर के निकट रेड कर आरोपी को उस समय काबू कर लिया जब बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर जा रहा था। आरोपी से हेरोइन व अवैध असलहा बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी हेरोइन कहां से लाकर किन लोगों को सप्लाई करता है। आरोपी ने अवैध रिवाल्वर कहां से खरीदा था, इस बारे भी पूछताछ हो रही है ताकि उसे असलहा सप्लाई करने वाले आरोपी को भी काबू किया जा सके ।