पत्नी की Canada जाने की जिद से उजड़ा परिवार, हो गया वो जो सोचा भी न था
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना (राज): पत्नी की विदेश जाने की जिद ने परिवार के साथ बड़ी धोखाधड़ी कर दी। पत्नी ने विदेश जाने के लिए जिद की और कहा कि विदेश में सैटल होते ही वह अपने पति को भी विदेश बुला लेगी। पति ने अपना पैसा खर्च कर पत्नी को कनाडा भेजवा दिया लेकिन पत्नी विदेश पहुंच कर पति को ही भूल गई। जब पति उसे बुलाने के लिए कहने लगा तो पत्नी उलटा उस पर दबाव बनाने लगी।
इस संबंध में पीड़ित पति हरमनप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद थाना डेहलों की पुलिस ने मालेरकोटला के गांव मलकपुर जंडाली खुर्द की रहने वाली पत्नी रमनजोत कौर, ससुर हरविंदर सिंह, सास कमलदीप कौर व साले दविंदर सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में रमनजोत कौर के साथ हुई थी। वे विदेश जाना चाहते थे। उसने पहले पत्नी को विदेश भेजने का प्लान बनाया। पत्नी ने कहा कि वह विदेश जाकर उसे बुला लेगी।
इसके बाद उसने 36 लाख रुपए लगाकर पत्नी को कनाडा भेजा था। कनाडा जाने के बाद कुछ समय तक तो रमनजीत ने उसके साथ बात की, मगर बाद में उसने उसकी कॉल उठाना बिल्कुल बंद कर दिया। हरमनप्रीत का कहना है कि जब उसने अपने ससुराल वालों से बात की तो वे भी कोई सीधा जवाब नहीं दे पाए और टाल-मटोल करने लगे। जिसके बाद वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है और वह पैसे खराब कर चुका है। फिर उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here