Ludhiana के इस Road पर सरेआम छलकता है जाम, पूरी खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:32 AM (IST)

लुधियाना : शहर के इलाके में पिटक्कड़ों ने आतंक मचाया हुआ है, जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के नवां मोहल्ला इलाके के लोग पियक्कड़ों से बेहद परेशान हैं। शाम ढलते ही मुख्य सड़क शराबियों का अड्डा बन जाती है। लोग खुलेआम शराब की बोतलें लेकर दुकानों के बाहर बैठकर जाम छलकाते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि शाम 6 बजे के बाद इलाके की महिलाएं घरों से बाहर निकलकर बाजार जाने से भी कतराती हैं। सड़कों पर हर ओर बोतलें ही बोतलें नजर आती है। वहीं शराब ठेके पर पानी, खारा और नमकीन की भी खुली बिक्री होती है। शराब ठेके से बोतलें खरीदकर लोग सड़क पर ही बैठकर शराब पीते हैं। ठेके के करिंदों का कहना है कि, उनके पास अहाता नहीं है, इसलिए वे शराब पिलाते नहीं बल्कि सिर्फ बेचते हैं। हालांकि, ठेके पर खुलेआम पानी, खारा, डिस्पोजल गिलास और नमकीन भी बेचे जाते हैं, जिनकी मदद से शराबी सड़क पर ही बैठकर जाम छलकाते हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि, इस दौरान कोई भी महिला घर से बाहर नहीं जा सकती क्योंकि जहां सरेआम जाम छपलकाए जाते वहीं कई शराबी नशे की हालत में नग्न अवस्थता में सड़क लेटे हुए मिलते हैं। पुलिस ने शराब के ठेके के करिंदे को चेतावनी दी है कि, वह अपने दुकान के बाहर लगे पानी, खारा और नमकीन के पोस्टरों को हटा दे, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here