Punjab में सुबह-सुबह यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, 40 यात्री थे सवार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 08:53 AM (IST)

समराला (संजय गर्ग): चंडीगढ़ से फिरोजपुर जा रही पंजाब रोडवेज की सवारियों से भरी बस आज सुबह लगभग 8 बजे अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

PunjabKesari

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पलटी हुई बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल समराला ले जाया गया। बाकी यात्रियों को हल्की चोटें और खरोंचें आईं, लेकिन सभी की जान बाल-बाल बच गई।

मौके पर मौजूद बस स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलते समय बस का पट्टा (रॉड बेल्ट) टूट गया, जिससे बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। जैसे ही बस मुख्य हाईवे से समराला शहर में दाखिल हो रही थी, तभी यह हादसा हुआ। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायल दोनों यात्रियों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News