लुधियाना में लगने जा रहा लंबा Power Cut, सुबह 9 से रात 8 बजे तक बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:45 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सी.एम.सी डिविजन में तैनात एक्सियन संजीव कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 के.वी मिलर गंज बिजली घर की जरूरी मेंटेनेंस के कारण 5 अक्टूबर को सुरक्षा के लिहाज से 11 के.वी टेक्सटाइल फीडर, 11 के.वी कैलाश नगर फीडर ,11 के. वी शिव चौक फीडर, 11 के. वी वॉल्टन फीडर,11 के.वी आर.के फीडर की सप्लाई सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक बंद रखी जाएगी।

उन्होंने बताया इसके साथ ही 66 के.वी मिलरगंज ग्रिड 11 के. वी मोती नगर फीडर भी 66 के. वी ग्रिड ट्रांसपोर्ट नगर की सप्लाई जरूरी मरम्मत के कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2  बजे तक रहेगी। इसका असर इंडस्ट्री एरिया ए, टेक्सटाइल कॉलोनी, जी.टी रोड, कैलाश नगर ,आर.के रोड, मोती नगर, चौधरी कॉलोनी, मोती नगर एक्सटेंशन आदि इलाकों पर रहेगा एक्सियन संजीव कुमार जौली ने खेद व्यक्त करते हुए इलाका निवासियों को सहयोग देने की अपील की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News