फिर गर्मी पकड़ने लगी जोर, बिजली की डिमांड में भारी उछाल, अघोषित कट से जनता परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 01:47 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब में एक बार फिर से गर्मी के जोर पकड़ने के कारण बिजली की डिमांड में भारी उछाल आ गया है। रविवार को राज्य में बिजली की मांग 14 हजार मैगावाट के पार पहुंच गई जोकि पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के लिए एक बड़ी चनौती है। बिजली की डिमांड में एकाएक भारी बढ़ौतरी होने के कारण पंजाब की औद्योगिक नगरी के अधिकतर इलाकों में बिजली के अघोषित कट लगने लगे हैं, जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
आम तौर पर सितम्बर के महीने में मौसम में बदलाव आने के कारण सुबह और रात के समय हल्की-सी ठंड हो जाती है जिसके कारण बिजली की डिमांड सामान्य हो जाती है लेकिन इस बार सितम्बर महीना लगभग खत्म हो गया है लेकिन गर्मी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे बिजली की खपत और डिमांड का आंकड़ा आसमान छूने लगा है।
बताया जा रहा है कि सितम्बर में महीने के अंतिम दिनों में चल रही बिजली की डिमांड ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विज्ञानों द्वारा लुधियाना में रविवार को तापमान 37.02 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। लगातार कई घंटों तक बिजली बंद रहने और पीने वाले पानी की भारी किल्लत पैदा होना शहर वासियों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान काम कर रही है। बिजली की लगातार बढ़ती मांग के कारण अधिकतर इलाकों में लगे बिजली के फीडरों, हाई टैंशन लाइनों, ट्रांसफार्मरों और मीटरों आदि में स्पार्किंग होने से आग लगने की भयानक घटनाएं घटित हो रही हैं।
पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि सोमवार शाम को राज्य में बिजली की डिमांड का आंकड़ा 13300 मेगावाट के करीब रहा है। एकाएक गर्मी बढ़ जाने के कारण बिजली की मांग में भारी उछाल आया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन द्वारा बिना किसी रुकावट के लोगों को बिजली की निरंतर सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here