दुकान में IED बम का मामला : पकड़े गए आरोपियों ने किए सनसनीखेज खुलासे

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:03 PM (IST)

लुधियाना (राज): दुकान में आई.ई.डी. बम रख कर ब्लास्ट करने की कोशिश में पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है। उनकी पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे है। आरोपी सोनू और आमिर ने खुलासा किया है कि उन्होंने यू.ट्यूब से बम बनाने की विधि देखी थी, फिर सामान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और कुछ बाजार जाकर खरीद किया था। उन्होंने सामान मात्र 10,000 में खरीदा था और 19 दिन की लगातार मेहनत के बाद आई.ई.डी. बम बनाया था।

उन्होंने बम ब्लास्ट के लिए देर रात 1 बजे का टाइम सैट किया था लेकिन वायरिंग में गड़बड़ी के कारण बलास्ट नहीं हुआ और 4 दिनों बाद उसके चाचा को पता चल गया। यह बम उन्होंने आमिर के घर पर तैयार किया था, क्योंकि आमिर की पत्नी गर्भवती थी और वह मायके गई हुई थी। पीछे से घर पर आमिर अकेला ही था। आरोपियों ने यह भी बताया है कि बम ब्लास्ट कर दुकान के साथ-साथ वह चाचा अजय की हत्या भी करना चाहते थे।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों की जान-पहचान करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। दोनों आरोपी बस्ती जोधेवाल में ही मिले थे और बैग, अटैची बेचते थे। दोनों ने बैग की दुकान में ब्लास्ट की योजना इसलिए बनाई, क्योंकि ये दुकानदार अजय को मारकर उसकी दुकान की जगह अपनी दुकान खोलना चाहते थे। सोनू चाचा को मारना चाहता था, मगर आमिर ने बम बनाकर ब्लास्ट का आइडिया दिया था। अगस्त के आखिरी दिनों में उन्होंने बम की तैयारी की थी। पुलिस को पता चला है कि बम का वजन करीब 10 किलो था जिसमें आरोपियों ने पोटाश, डायलर, पैट्रोल, बिजली के तार, 5 एम्पियर की बैटरी और कुछ छोटी बैटरियों का इस्तेमाल किया था लेकिन नौसिखियों ने बम की वायर गलत लगा दी थी जिस कारण बम फटा नहीं और उनका भांडा फूट गया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों से बरामद सामान और मोबाइलों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News