पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, त्योहारी सीजन में पावरकॉम का झटका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:28 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस की अगुवाई में बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पिछले एक सप्ताह दौरान 5492 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

इसमें पावर कॉम विभाग डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सुरजीत सिंह और डिप्टी चीफ इंजीनियर वेस्ट कुलविंदर सिंह की टीमों ने सड़कों पर उतरकर 3426.50 करोड़ रुपए के बकाया खड़े बिलों की रिकवरी की है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओ पर 1,00,000 से अधिक की राशि बकाया होने पर उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही है जिसमें अधिकतर लोगों के घरों व्यापारिक संस्थानों में औद्योगिक घरानों में लगे बिजली के मीटर तक भी पावर कॉम द्वारा उतार कर कब्जे में लिए जा रहे हैं।

मामले संबंधी जानकारी सांझा करते हुए चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि उनकी टीम द्वारा संबंधित डिफाल्टर उपभोक्ताओं को पिछले लंबे समय से बकाया खड़े हुए बिजली के बिल जमा करवाने संबंधी बार बार अपील की गई है लेकिन पावर कॉम अधिकारियों द्वारा की जा रही अपील का उक्त लापरवाह उपभोक्ताओं की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ हालांकि उनके द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बकाया खड़े बिल 2 से 3 किस्तों में जमा करवाने संबंधी भी प्रपोजल दिया गया था ताकि बिजली का कनेक्शन काटने पर उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया खड़े बिल जमा करवाने के लिए खुद आगे आने की अपील की है ताकि उन्हें बिजली और पीने वाले पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना न करना पड़े।

चीफ इंजीनियर हांस बताया कि उनकी टीम द्वारा लुधियाना के शहरी इलाकों सहित खन्ना, जगराओं, रायकोट, सरहिंद ,दोराहा, मुल्लापुर, दाखा, ललतों और अहमदगढ़ आदि इलाकों में कार्रवाई की गई है और आने वाले दिनों में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्हें साफ किया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों फैक्टरी व व्यापारिक स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पावर कॉम विभाग द्वारा बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं अगर उन्हें कोई पड़ोसी या फिर रिश्तेदार बिजली की तार से सप्लाई देता है तो डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खाते में खड़ी बकाया राशि संबंधित पड़ोसी और रिश्तेदार के खाते में जोड़ दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News