लुधियाना में 5 घंटे का Powercut, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:34 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : लुधियाना में 6 अक्तूबर यानि सोमवार को बिजली कट लगने की सूचना है। शहरवासियों के लिए सोमवार, 6 अक्तूबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना जारी की गई है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में इस दिन बिजली कट रहेगा।
सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला बिजली घर में तैनात एसडीओ शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्तूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत और तकनीकी रखरखाव कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से इस दौरान 11 के.वी. थापर फीडर को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। इसके चलते आस-पास के इलाकों, डिंपल पैकेज, छावनी मोहल्ला और आसपास के अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ शिव कुमार ने इलाका निवासियों से अपील की है कि वे सहयोग करें और अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें।