लुधियाना में हंगामा: इस इलाके में नगर निगम की टीम और दुकानदारों में झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 09:16 PM (IST)

लुधियाना: त्यौहारी सीजन के दौरान शहर में आवागमन और बाजार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर निगम पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम शाहपुर रोड पर कब्जा हटाने गई नगर निगम टीम और दुकानदारों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। 

जानकारी के अनुसार नगर निगम की तहबाजारी टीम मंगलवार शाम को शाहपुर रोड स्थित दुकानों के बाहर जमा सामान उठाने गई, दुकानदार उनसे भिड़ गए तथा नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। झड़प के कारण सड़क पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। निगम कर्मियों का कहना था कि दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई अमल नहीं किया, जिसके बाद आज जब वे कब्जे हटाने पहुंचे तो दुकानदारों द्वारा उनका विरोध शुरू कर दिया गया तथा सरकारी डयूटी में बाधा डाली गई। 

जिक्रयोग्य है कि नगर निगम ने सभी मार्केट एसोसिएशनों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि पीली लाइन के भीतर ही सामान रखा जाए और अव्यवस्था न फैलाए।  वहीं आज की इस घटना के बाद प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News