लुधियाना में इस इंडस्ट्री पर Raid, टीम को फैक्ट्री में घुसने से रोका, मचा बवाल
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:52 PM (IST)

लुधियाना : भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ़ शाखा कार्यालय की एक टीम ने मि. न्यू स्टार इंडस्ट्रीज़ बुधेवाल, लुधियाना में ISI मार्क के संभावित दुरुपयोग की जांच के लिए छापेमारी की। ISI मार्क उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रतीक है। यह कार्रवाई अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक-डी/संयुक्त निदेशक एवं सौरभ वर्मा, वैज्ञानिक-सी/उप निदेशक द्वारा, विशाल तोमर, निदेशक एवं प्रमुख, BIS चंडीगढ़ शाखा कार्यालय के मार्गदर्शन में की गई।
टीम द्वारा वैध प्राधिकरण पत्र प्रस्तुत करने और बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद, मि. न्यू स्टार इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधियों ने BIS अधिकारियों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। यह सरकारी अधिकारियों के वैध कर्तव्यों में बाधा डालना है, जोकि संबंधित कानूनों के तहत एक दंडनीय अपराध है। इस कार्रवाई के दौरान BIS टीम के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
प्रवेश से इन्कार किए जाने के बाद, BIS टीम ने जमालपुर पुलिस स्टेशन, लुधियाना में जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। किंतु ड्यूटी पर तैनात राजिंदर सिंह (मुंशी) द्वारा शिकायत दर्ज करने से इन्कार कर दिया गया, जिससे प्रवर्तन प्रक्रिया में और अधिक बाधा उत्पन्न हुई। BIS इस प्रकार की असहयोगपूर्ण और बाधात्मक गतिविधियों की कड़ी निंदा करता है। भारतीय मानक ब्यूरो, भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था होने के नाते, ISI मार्क का दुरुपयोग करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है। BIS उपभोक्ता हितों की रक्षा और भारतीय मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।