पंजाब के इस इलाके में धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग, जब रोका तो...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:12 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना मेहरबान के अधीन आते कई गांवों में रात के समय रेत माफिया द्वारा अवैध खनन धड़ल्ले से चलाया जा रहा है जिस पर रोक लगाने वाला माइनिंग विभाग व पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। शिकायतकर्त्ता अमनदीप सिंह पुत्र देवराज निवासी गांव सज्जादवाला ने बताया कि वह रेत की सरकारी खड्ड चलाने वाले ठेकेदार के पास काम करता है। रात के समय कोई रेत की चोरी न करे, इसलिए उसे ठेकेदार ने सज्जादवाला में किराए पर कमरा लेकर दिया हुआ है परंतु रविवार की रात जब वह अपने कमरे में सोया हुआ था तो जमालपुर लेली के रहने वाले व्यक्ति अवैध तरीके से सतलुज दरिया में से टिप्पर में रेत भरकर ज रहे थे। जब उसने उनको रोका तो उक्त व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और उसकी गाड़ी पर हमला करके गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए और उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से रेत का भरा हुआ टिप्पर लेकर फरार हो गए।

पीड़ित अमनदीप सिंह ने बताया कि उसने थाना मेहरबान की पुलिस को अपने साथ हुई मारपीट और अवैध तरीके से रेत खनन की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और डी.सी. हिमांशु जैन से अपील करते हुए कहा कि मेहरबान इलाके में अवैध तरीके से रेत का कारोबार करने और उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जब उक्त मामले बारे थाना मेहरबान के प्रभारी इंस्पैक्टर जगदेव सिंह धालीवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News