शहर में खतरे की घंटी! बारूद पर सजी मंडी, एक चिंगारी और खेल खत्म

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:32 PM (IST)

लुधियाना (राज) : दीपावली से पहले लुधियाना फिर एक बार बारूद के डेर पर खड़ा है। जालंधर बाइपास स्थित दाना मंडी में करीब 40 पटाखों की दुकानें सजी हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर यहां इंतजाम जीरो हैं। बारूद के बीच बैठी यह मार्केट किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकती है। दुकानों के पीछे बड़ी मात्रा में पटाखों का स्टॉक जमा किया गया है, जहां से दुकानदार माल दुकानों तक पहुंचा रहे हैं। मगर न यहां फायर ब्रिगेड है, न एम्बुलेंस, और न ही दुकानों के बाहर रेत से भरी बाल्टियां। प्रशासन ने मानो शहर को आग के हवाले करने की तैयारी कर रखी हो।

बारूद पर बैठा शहर, जिम्मेदार गायब 

मार्केट का हाल देखकर यही कहा जा सकता है कि सुरक्षा नियम सिर्फ कागजों में हैं। नियमों के मुताबिक दुकानों के बीच कम से कम 3 मीटर की दूरी होनी चाहिए, मगर यहां सभी दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। कहीं कोई अग्निशमन यंत्र नहीं, न कोई आपातकालीन व्यवस्था। ऊपर से बिजली की नंगी तारें खुलेआम लटक रही हैं ,जरा सी चिंगारी और पूरी मंडी राख में तब्दील हो सकती है।

Firecrackers

शहर के कई इलाकों में सजी पटाखा मार्केट 

सिर्फ दाना मंडी ही नहीं, बल्कि पूरे लुधियाना में पटाखों की अस्थायी मार्केटें बिना सुरक्षा इंतजाम के चल रही हैं। ग्लाडा ग्राउंड, फुल्लांवाला चौंक - 6 दुकानें, चारा मंडी, हैबोवाल-6 दुकानें, लोधी क्लब के पास- 6 दुकानें, ग्लाडा ग्राउंड, दुगरी-6 दुकानें है। परन्तु हर जगह हालात एक जैसे हैं दुकानों में पटाखे सजे हैं, पर सुरक्षा गायब है।

नियम हवा में, खतरा सिर पर 

सरकार के दिशानिर्देश साफ कहते हैं कि रिहायशी इलाकों में पटाखा दुकान लगाना सख्त मना है, लेकिन दाना मंडी नेशनल हाईवे से महज 100 मीटर की दूरी पर है। फिर भी किसी अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जब अग्निशमन व्यवस्था पूरी नहीं है तो दुकानें अलाट कैसे हुईं? रेत, पानी और दमकल की कोई तैयारी क्यों नहीं और आखिर कब तक शहर को बारूद के ढेर पर बैठाया जाएगा?

अवैध वसूली का भी खेल जारी 

जहां सुरक्षा नदारद है, वहीं अवैध वसूली का खेल खुलकर चल रहा है। दाना मंडी में आने वाले लोगों से पार्किंग के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है, दो पहिया वाहन के 20 रुपए और चार पहिया वाहन के 50 रुपए तक लिए जा रहे है। ढंडारी कलां के गगनदीप ने बताया, पटाखे लेने आया था, मगर पार्किंग में 50 रुपए वसूले। ये तो सीधी लूट है। मजेदार बात ये कि जब पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब भी वसूली का सिलसिला जारी था। मीडिया कर्मियों ने जब यह सब पुलिस को दिखाया, तब जाकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News