शहर की सब्जी मंडी में निहंगों का हमला, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लोग

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:55 AM (IST)

लुधियाना (राम/मुकेश): शेरपुर सब्जी मंडी में बीती रात उस समय माहौल गर्मा गया जब चोला पहने 5-7 मंडी में आए लोगों ने सब्जी मंडी के दुकानदारों पर चंदा कम देने को लेकर हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान 3 दुकानदार घायल हो गए जिन्हें कि उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया मंडी में अफरा-तफरी मचने से दुकानदार व सब्जी खरीदने आए हुए लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए।

प्रधान रोहित पाल, गणेश श्री, नगेंद्र कुमार, मंडल प्रधान रितेश जायसवाल, पूर्वांचल नेता ए.एन. मिश्रा, पूर्व पार्षद राधे कृष्ण ने कहा कि बीती रात शेरपुर सब्जी मंडी में निहंगों के चोले में चंदे के नाम पर दुकानदारों से पैसे एकत्रित करने आए 5-7 लोगों ने चंदा कम देने पर हथियारों से हमला कर दिया। इसके चलते 3 दुकानदार घायल हो गए जिन्हें दुकानदारों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दुकानदारों पर हुए हमले को लेकर मंडी में माहौल गर्मा गया जैसे ही दुकानदार एकत्रित होने लगे हमलावर दुकानदारों को धमकियां देते हुए गाड़ी में फरार हो गए।

nihang singh

जायसवाल, मिश्रा ने कहा कि दुकानदारों ने अपनी जेब के अनुसार चंदा दिया जिसे हमलावरों ने लेने से मना कर दिया व मोटी रकम चंदा देने की मांग की जब दुकानदारों ने मना कर दिया तो निहंगों के चोले पहने हमलावरों ने दुकानदारों पर हथियारों से हमला कर दिया जिसमें 3 दुकानदार घायल हो गए मगर जान बच गई। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के नाम पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जोकि मेहनत-मजदूरी करके अपना व परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून को कड़ी कार्रवाई करके सजा देनी चाहिए जो माहौल खराब कर रहे हैं। मोती नगर पुलिस थाना इंचार्ज भूपिंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, कानून सभी के लिए समान है जो कोई भी हो आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News