रविवार को पूरी तरह से बंद रही सब्जी मंडी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 05:34 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक रविवार को महानगर की होलसेल सब्जी मंडी बंद रखने संबंधी सर्वसम्मति से लिए गए फैसले ने सब्जी मंडी के अध्याय में एक नया इतिहास रच दिया है जिसमें एसोसिएशन ने कुलप्रीत सिंह रूबल की प्रधानगी में रविवार को सब्जी मंडी पूर्ण तौर पर बंद रखते हुए समूचे भाईचारे ने आपसी एकता को मजबूत बनाए रखने का बड़ा पैगाम दिया है।
इससे पहले रविवार को सब्जी मंडी बंद रखने संबंधी आढ़ती भाईचारा हमेशा 2 विभिन्न ग्रुपों में बंटे रहते थे। इसमें कारोबारियों का एक बड़ा हिस्सा जहां रविवार को छुट्टी का मजा लेता तो कई आढ़ती और उनके मुनीम सब्जी मंडी में माल की बिक्री करते नजर आते। नतीजन लुधियाना सब्जी मंडी से संबंधित आढ़ती भाईचारा कभी भी एक मंच पर इकट्ठा नहीं हो पाया।
ऐसे में आढ़ती भाईचारे के ज्यादातर फैसले आधे-अधूरे ही रह जाते थे लेकिन अब मंडी में आढ़ती भाईचारे का जो खुशनुमा और आपसी प्रेम-प्यार भरा माहौल देखने को मिल रहा है जो शायद पहले कभी नजर नहीं आया है या यूं कहें कि लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की नई टीम गठित करते समय विधानसभा हलका उत्तरी के विधायक चौधरी मदनलाल बग्गा द्वारा आढ़ती भाईचारे को आपसी एकता बनाए रखने का दिया गया गुरु मंत्र एसोसिएशन ने अपने पल्ले से बांध लिया है।
प्रधान रूबल ने कहा पिछले करीब 15 वर्षों में पहली बार देखने को मिला है जब लुधियाना सब्जी मंडी के समूह आढ़ती भाईचारे और रेहड़ी वाले यूनियन द्वारा एसोसिएशन को इतने बड़े पैमाने पर सहयोग देते हुए मंडी को पूर्ण तौर पर बंद रखा गया है।
चेयरमैन विकास गोयल, उपचेयरमैन हरमिंदर पाल सिंह बिट्टू ,मुख्य सरपरस्त सरपरस्त राजू मलिक, सरपरस्त गुरविंदर सिंह मंगा, महासचिव गुरप्रीत सिंह, सीनियर उपप्रधान शैंकी चावला, कैशियर डी.सी. चावला, तरनजीत सिंह राजा, रॉबिन चावला, मनोज कुमार मोनू, लवली खरबंदा, प्रिंस, पिंका कोचर, त्रिलोचन सिंह बाबा, दलजीत सिंह काला, विक्की 23 नंबर, सन्नी मलिक, राजू दुरेजा और साहिल कालड़ा आदि ने सब्जी मंडी का दौरा करते हुए समूह आढ़ती भाईचारे एवं रेहड़ी फड़ी संचालकों को रविवार को सब्जी मंडी बंद रखने संबंधी दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here