शहरवासी कृप्या दें ध्यान... हर रविवार को बंद रहेगी सब्जी मंडी!
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:31 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): लुधियाना सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलप्रीत सिंह रूबल की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक में आढ़ती समुदाय ने लुधियाना में हर रविवार को थोक सब्जी मंडी और फल मंडी बंद रखने का एजेंडा पेश किया। एसोसिएशन इस मामले में किसानों और जमींदार समुदाय को भी शामिल करेगी।
इस विशेष बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलप्रीत सिंह रूबल, चेयरमैन विकास गोयल विक्की, महासचिव गुरप्रीत सिंह, संरक्षक गुरविंदर सिंह मंगा, उपाध्यक्ष हरमिंदर पाल सिंह बिट्टू, उपाध्यक्ष शैंकी चावला, तरनजीत सिंह राजा, कैशियर डी.सी. चावला, पिंका कोचर, प्रिंस नंबर 17 आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सप्ताह के कार्यदिवसों में आढ़ती सुबह लगभग 3 बजे सब्ज़ी मंडी और फल मंडी पहुंचकर मेहनत शुरू कर देते हैं और देर शाम तक बेचे गए सामान को लेने के लिए सब्जी मंडी, रेहड़ी-पटरी वाले बाजार और शहर के अन्य इलाकों में जाकर सामान इकट्ठा करते हैं।
रात में थोड़ी देर सोने के बाद, वे सुबह मंडी लौट आते हैं। हालांकि, अपनी व्यस्त जिंदगी में, वे न तो अपने शरीर को आराम दे पाते हैं और न ही अपने परिवार और बच्चों को समय दे पाते हैं। एक दिहाड़ी मजदूर भी रविवार की छुट्टी का भरपूर आनंद लेता है और अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताता है। इसी के चलते, लुधियाना सब्ज़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की पूरी टीम ने हर रविवार सब्जी मंडी बंद रखने का प्रस्ताव रखा है, जिसकी घोषणा जल्द ही सर्वसम्मति से की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here