शहर की सड़कों पर निकलने से पहले जरा ध्यान दें, सरेआम घूम रहे "मौत के यमदूत"
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 06:15 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): पंजाब के औद्योगिक शहर की अधिकतर सड़कों पर पेट्रोल पंपों के बाउजर "मौत का यमदूत" बनकर दौड़ रहे हैं जो कि न केवल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नियमों एवं शर्तों की धज्जियां उड़ाते हुए रोड पर खड़ी हुई गाड़ियों में गैर कानूनी तरीके से अति ज्वलनशील पदार्थ भरकर आम जनता की जान माल के साथ खिलवाड़ रहे है बल्कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को खुलेआम चुनौती दे रहे हैंl
शहर भर में डीजल जैसे अति विस्फोटक शील पदार्थ की खुलेआम बिक्री करने वाले पेट्रोल पंप डीलरों को मानो जैसे सरकारी कार्रवाई और कानून का कोई खौफ ही नहीं हैl डीलरों के करिंदे सड़कों पर खड़े ट्रकों, बसों सहित गली-मोहल्लो में कारों सहित छोटे-बड़े यूनिटों में जाकर डीजल की गैर कानूनी तरीके से सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में एक छोटी-सी गलती बड़े जानलेवा धमाकों के साथ शहर में मौत का भयानक तांडव मचाते हुए कई बेगुनाह इंसानी जिंदगियों को लाशों के ढेर में बदल सकती है जिसके बाद शासन और प्रशासन की हालत शायद सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने जैसी हो सकती हैं।
इस गंभीर मामले पर लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान रंजीत सिंह गांधी द्वारा दावा किया गया है। उन्होंने बताया कि एक बाउजर गाड़ी द्वारा शहर में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रकों और बसों यहां तक कि घरों के आगे खड़ी हुई गाड़ियों में जाकर डीजल की गैर कानूनी बिक्री की जा रही है जो कि सीधे तौर पर मौत को न्योता देने का गंभीर मामला है क्योंकि इस खतरनाक काम के दौरान सुरक्षा नियमों को भी खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा हैl
उन्होंने कहा कि मामले की जिला और पुलिस प्रशासन को जांच कर संबंधित पेट्रोल पंप डीलर के खिलाफ बनती विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहर में कोई जानलेवा हादसा होने की स्थिति में बेगुनाह लोगों की जान-माल की रक्षा की जा सकेl उन्होंने कहा कि इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा को भी एक शिकायत पत्र भेजते हुए डीलर के खिलाफ एक्सप्लोसिव विभाग सहित केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वहीं चर्चा है कि भारत पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स अधिकारी निखिल कुमार को शहर में गैर कानूनी तरीके से चल रहे बाउजर और बिक्री हो रहे तेल की सारी खबर है लेकिन वह जानबूझ कर अनजान बने हुए हैं जो कि कम्पनी के सिस्टम के खिलाफ है जबकि निखिल कुमार के मुताबिक उन्हें पेट्रोल पंप के डीलर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गैर कानूनी तरीके से तेल भरने संबंधी कोई जानकारी नहीं है ऐसे में अधिकारी निखिल कुमार की कार्यशाली के खिलाफ सवालिया निशान खड़े होने लाजमी है कि आखिर वह इतने गंभीर मामले के प्रति लापरवाह क्यों और कैसे हो सकते हैं।
वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने बताया कि लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक शहर में चल रही गैर कानूनी और आपराधिक गतिविधियों संबंधी की गई शिकायत फिलहाल उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। कंट्रोलर ने सख्त लफ्जों में कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और आरोपी पाए जाने पर पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कड़ी करवाई होनी लाजिमी है। उन्होंने कहा कि शहर के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के साथ ही पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नियमों और शर्तों के साथ खिलवाड़ करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगीl
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here