LIC की यह स्कीम बुढ़ापे में आएगी काम, हर महीने मिलेगी इतने हजार की पेंशन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:12 PM (IST)

पंजाब डैस्क : आजकल के महंगाई के दौर में हर कोई अपने बुढ़ापे को लेकर चिंता में रहते हैं। ऐसे में कई प्रकार की सरकारी और प्राइवेट पेंशन स्कीमों में निवेश करने की कोशिश में लगा हुआ है। अगर आपको भी अपने बुढ़ापे की पेंशन के लिए किसी स्कीम की तलाश है तो आप LIC की जीवन उत्सव योजना के बारे में सोच सकते हैं। इस स्कीम के चलते आपको हर महीने 15 हजार रूपये मिलेंगे।
LIC की यह योजना बहुत ही बढ़िया मानी जा रही है। इस योजना में आप 5 से लेकर 16 साल तक के लिए प्रीमियम भर सकते हैं। इतना ही नहीं इस स्कीम के अंतर्गत निवेशकों को 5 लाख रूपये तक की बीमा पॉलिसी भी मिलती है। इस स्कीम के लिए कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 8 साल से ज्यादा और 65 साल से कम है निवेश कर सकता है।
इस स्कीम के तहत यदि निवेशक की पॉलिसी पूरी होने से पहले किसी कारणवश मौत हो जाती है तो नोमिनी को 105% बोनस मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत आप नियमित आमदनी या फ्लैक्सी आमदनी में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी बुढ़ापे दौरान किसी भी तरह की पेंशन पॉलिसी के बारे में सोच रहे हैं तो LIC की यह योजना काफी अच्छी साबित हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here