Jalandhar : अगर आप भी शहर में बेचना चाहते हैं पटाखे, तो करें ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:12 PM (IST)

जालंधर : इस साल दीवाली पर जालंधर शहर में पटाखों की अस्थायी दुकानों के लिए 20 लाइसेंस जारी किए जाएंगे। ये लाइसेंस ड्रा प्रणाली के जरिए दिए जाएंगे। जानकारी अनुसार, वर्ष 2016 में जालंधर में कुल 98 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे। कोर्ट और सरकार के नियमों के अनुसार हर साल इनमें से केवल 20% लाइसेंस ही अस्थायी रूप से जारी किए जाते हैं। इसी वजह से 2017 से 2024 तक हर साल 20-20 लाइसेंस जारी हुए और 2025 में भी इतने ही लाइसेंस दिए जाएंगे।

आवेदन की प्रक्रिया

लाइसेंस लेने के इच्छुक व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

आवेदन फार्म जालंधर कमिश्नरेट की अस्त्र लाइसेंसिंग शाखा से लिए जा सकते हैं।

फार्म कमिश्नर ऑफ पुलिस जालंधर की वेबसाइट https://jalandharcity.punjabpolice.gov.in
 से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

आवेदन जमा करने की तारीख – 25 से 27 सितंबर 2025

समय – सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक

तय समय के बाद आई अर्जी स्वीकार नहीं होगी।

ड्रा कब और कहां होगा?

तारीख – 8 अक्तूबर 2025 (बुधवार)

समय – दोपहर 12 बजे

स्थान – रेड क्रॉस भवन, जालंधर

इसी दिन 20 लाइसेंसों का ड्रा निकाला जाएगा और नतीजे घोषित होंगे।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने साफ किया है कि यदि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या सरकार की तरफ से कोई नया आदेश आता है तो उसी अनुसार कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि वे केवल निर्धारित समय में ही आवेदन करें और पटाखों की बिक्री सिर्फ उन्हीं जगहों पर करें जिन्हें प्रशासन ने तय किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News