Jalandhar वालों! शहर के Main Chowk से गुजरने से पहले हो जाएं सावधान, पढ़ें..
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:29 PM (IST)

जालंधर डेस्कः अगर आप आज शहर के BMC चौक से गुजरने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। यहां इस समय लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मेन चौक पर ट्रैफिक कैमरा रिपेयर का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है। कई वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो रही है और लंबी लाइनें लग गई हैं। ऐसे में अगर आपने किसी जरूरी काम से कहीं जाना हैं तो इस रास्ते से बचकर निकलें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं, ताकि जाम में फंसने से बचा जा सके।